राजनांदगांव। वार्ड क्रमांक-1 बापुटोला में स्थित शक्तिधाम मां महाकाली मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लग गई थी। इस दिन मां महाकाली का विशेष श्रृंगार किया गया व विशेष आरती महाप्रसाद का आयोजन किया गया था। रात्रि को भजन गायक चंद्रेश जैन का भजन का कार्यक्रम रखा गया था, इसमें भारी संख्या में मौजूद थे। इसी तारतम्य में वहां पर अघोर रुद्र महायज्ञ का आयोजन हो रहा है, जिसमें अष्टमी के दिन विशेष रूप से 64 प्रकार की जड़ी-बूटियां से विश्व की कल्याण हेतु विशेष आहुति दी जावेगी। मंदिर के संस्थापक व गुरुजी हरीश यादव ने बताया कि इस अघोर रुद्र महायज्ञ से बहुत सी समस्याओं का निवारण होता है, बहुत से प्राकृतिक आपदाओं से रक्षा होती है, इसलिए इस यज्ञ का अनुष्ठान शक्तिपीठ धाम मां महाकाली मंदिर के परिसर में किया जा रहा है। इस अनुष्ठान में दूर-दूर से भक्तजन पहुंच रहे हैं। अष्टमी को माता रानी का पूर्णाहुति व हवन महाप्रसादी का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें समस्त भक्त जनों से इस महायज्ञ में शामिल होने का अनुरोध किया है।