Home देश भारत-म्यांमा सीमा पर मुक्त आवाजाही व्यवस्था को रद्द हो : बीरेन सिंह

भारत-म्यांमा सीमा पर मुक्त आवाजाही व्यवस्था को रद्द हो : बीरेन सिंह

12
0

इंफाल । मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से भारत-म्यांमा सीमा पर मुक्त आवाजाही व्यवस्था को रद्द कर बाड़ लगाने का काम पूरा करने का आग्रह किया है। मुक्त आवाजाही व्यवस्था भारत-म्यांमा सीमा के दोनों छोर के करीब रहने वाले लोगों को बिना किसी दस्तावेज के एक-दूसरे के क्षेत्र में 16 किलोमीटर तक अंदर जाने की अनुमति देती है। सिंह ने कहा कि सरकार ‘‘अवैध प्रवासियों’’ की आमद से निपटना जारी रखेगी और भारत-म्यांमा सीमा पर पूर्ण बाड़ लगाने की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने कहा, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मणिपुर में 60 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाड़ लगाने के लिए कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि मौजूदा स्थिति पिछली सरकारों की अनियोजित नीतियों का नतीजा है, न कि किसी हालिया फैसले का तत्काल परिणाम। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से मुक्त आवाजाही व्यवस्था को रद्द करने का अनुरोध किया है। इसके अलावा, सुरक्षा बल सीमा की ठीक से रक्षा नहीं करते हैं। जीरो प्वाइंट पर तैनात होने के बजाय, वे भारतीय क्षेत्र के अंदर 14-15 किलोमीटर सीमा की रक्षा करते पाए गए।’’ सिंह ने कहा, ‘‘हमें राज्य में वास्तविक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना होगा।
अवैध प्रवासियों की आमद से निपटना होगा, आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों के लिए कल्याणकारी गतिविधियां शुरू करनी होंगी और चूरा पोस्ते की खेती के खिलाफ बड़े पैमाने पर लड़ना होगा।