राजनांदगांव। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व लोकसभा सांसद राहुल गांधी व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विशेष आतिथ्य में नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में आयोजित राजीव युवा मितान सम्मेलन में युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार के नेतृत्व में सैकड़ों युवा मितान क्लब के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए। सभी शनिवार की सुबह राजनांदगांव से रवाना हुए और सम्मेलन में राहुल गांधी व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सूना।
आयोजित सम्मेलन को लेकर युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार युवाओं के लिए राजीव युवा मितान क्लब जैसी महत्वपूर्ण योजना का संचालन कर रही है। योजना के प्रदेश समन्वयक गिरीश देवांगन ने इसे और सुव्यवस्थित करते हुए युवाओं में ऊर्जा का संचार किया है। उनके मार्गदर्शन में क्लब की गतिविधियों को विस्तार मिला है। मुदलियार ने कहा कि-इस योजना के तहत युवाओं को संगठित कर उन्हें सामाजिक जिम्मेदारियों से जोड़ते हुए उनकी रचनात्मकता विकसित किए जाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसके लिए प्रति वर्ष सरकार युवाओं के समूहों को एक लाख रुपए दे रही है।
राजीव युवा मितान क्लब सम्मेलन को लेकर उन्होंने कहा कि-कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व सांसद राहुल गांधी युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं। उन्हें देखने-सुनने बड़ी तादाद में लोग स्वस्फूर्त यहां पहुंचे, उनकी मौजूदगी को लेकर युवाओं में उत्साह देखने लायक था। मुदलियार ने कहा कि-प्रदेश सरकार के साथ जुड़कर युवा शासन की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
श्री मुदलियार की अगुवाई में राजनांदगांव विस क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण राजीव युवा मितान क्लब के सैकड़ों पदाधिकारी व सदस्य रायपुर पहुंचे थे। इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में शामिल होकर युवाओं ने सरकार के विजन और उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारिकियों को समझा। इस दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव चेतन भानुशाली, युवा कांग्रेस अध्यक्ष एनी माखिजा, पिछड़ा वर्ग विभाग अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, अल्प संख्यक विभाग अध्यक्ष राजिक सोलंकी, गजेंद्र सिंह राजपूत, अमित कुशवाहा, अभिषेक यादव, आकाश गुप्ता, मोंटू थॉमस, सीताराम श्रीवास, दिल्लू साहू, तारा साहू, टिल्लू साहू, नरेंद्र भारती, सत्यम चंद्राकर, राहुल साहू, विक्की साहू, केशव साहू, टिंकू साहू, शैलेष साहू, चैतराम साहू, हेमचंद यादव, लेखू टंडन, रमेश साहू, सूर्य पटेल, टिक निषाद, विमल निषाद, चुम्मन निषाद सहित राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।