राजनांदगांव। आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी घोषित होने कांग्रेस संगठन में हर विधानसभा में उम्मीदवार अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में ब्लॉक अध्यक्षों को सौंप चुके हैं। इसी कड़ी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य व भारत यात्री क्रांति बंजारे ने डोंगरगढ़ विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश की है।
क्रांति बंजारे ने बीते दिनों अपने समर्थकों के साथ धूमधाम से विधायक की दावेदारी का फार्म भरा। उन्होंने डोंगरगढ़ ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश सिंह व डोंगरगढ़ शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजीव गोमास्ता के समक्ष अपना आवेदन सौंपा।
इस दौरान दीनदयाल मारकंडे, जितेंद्र भाटिया, प्रमोद ठाकुर, गंभीर साहू, बबला साहू, जगदेव साहू, गोविंद टंडन, दिनेश पारधी, टिकम साहू, रोहित, मदन साहू, प्रमोद, किशोर वर्मा व अन्य लोग उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि जिले से डोंगरगढ़ विधानसभा क्रांति बंजारे ने राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा में शुरुआत से लेकर अंत तक कदम से कदम मिलाकर यात्रा का हिस्सा बनी थीं। इस दौरान सोशल मीडिया पर उनके राहुल गांधी के साथ बहुत से चर्चा करते हुए वीडियो भी काफी वायरल हुई थे। पूर्व में जिला पंचायत सदस्य जैसे महत्वपूर्ण पदों का निर्वहन कर चुकी क्रांति बंजारे लंबे समय से संगठन में सक्रिय हैं।
डोंगरगढ़ विधानसभा से दावेदारी करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने शुरू से अब तक संगठन की सेवा की है और आगे भी करते रहूंगी। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी उन्हें मौका देती है, तो वह पार्टी के उम्मीदों पर खरा उतरेंगी।