रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा (ओबीसी) ने विभिन्न जिलों में सम्मेलन के जरिए मतदाताओं को साधने का निर्णय लिया है। कुछ जिलों में इसकी तारीख तय हो गई है। छह अगस्त को रायपुर, 12 को दुर्ग और 18 को महासमुंद में भाजपा ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी सम्मेलन करने जा रहे हैं। ओबीसी मोर्चा समाज प्रमुखों को साधने के लिए हर सम्मेलन में 25-25 संगठनों को साध रहा है। जिन जिलों में सम्मेलन होगा वहां के सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों समेत समाज के वरिष्ठजनों व अन्य लोगों को एकत्रित किया जाएगा।
इन सम्मेलनों में भाजपा अपने विकास के एजेंडों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ वर्ष के कामकाजों से अगवत कराएगी। पूरे अगस्त तक यह सिलसिला चलेगा। सितंबर में समाज प्रमुख, ठेला, गुमटी, रिक्शा आटो चालको से मिलेंगे व घर-घर संपर्क अभियान चलाएंगे। गिनाएंगे सरकार की वादाखिलाफी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने बताया कि 2023 में छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से घर-घर दस्तक दे रहा है। हम लोगों को कांग्रेस द्वारा घोषणा पत्र की वादाखिलाफी के बारे में प्रदेश की जनता को बताएंगे।