Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी परंपरा पर गर्व का एक और अवसर...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी परंपरा पर गर्व का एक और अवसर दिया है : जितेन्द्र मुदलियार

23
0

राजनांदगांव। राजनांदगांव विधानसभा के ग्राम सिंघोला, सांकरा, भर्रेगांव और इंदामरा में अलग-अलग आयोजित जोन स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक आयोजनों में छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने राजीव युवा मितान क्लब व खेल विभाग के तत्वावधान में संपन्न हो रही इन स्पर्धाओं की सराहना की।
प्रदेश के पारंपरिक खेलों के लिए आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजनों में शामिल होने पहुंचे युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार का जगह-जगह युवाओं ने स्वागत किया। ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने भी उनका अभिवादन किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए श्री मुदलियार ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा रही है कि चहूं ओर हमारे प्रदेश की माटी, संस्कृति और परंपरा की खुशबू फैले। छत्तीसढ़िया ओलंपिक का आयोजन भी इससे जुड़ी हुई एक कड़ी है। आज सियान, जवान से लेकर बच्चे तक इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं और अपना हुनर साबित कर रहे हैं। आज से पहले ऐसा मौका उन्हें कभी मिला ही नहीं था। इस खेल ने लोगों को अपनी परंपरा पर गर्व का एक और अवसर दिया है जिसके लिए मैं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं।
इस दौरान युवा आयोग अध्यक्ष मुदलियार ने प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण भी किया। खिलाड़ियों के प्रदर्शन देखने के बाद उन्होंने उनकी सरहाना की और प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने खुद भी पारंपरिक खेलों में हाथ आजमाया।
इस दौरान तुकज साहू, चेतन भानुशाली, राजिक सोलंकी, वीरेंद्र चंद्राकर, नरेश साहू, भगवान सोनकर, विक्की साहू, अमित कुशवाहा, आदित्या वैष्णव मौजूद थे। वहीं भर्रेगांव में आयोजन में सरपंच एकता चंद्राकर, बालू चंद्राकर, सत्यम चंद्राकर, चैतराम साहू, वीना साहू, गोपी चंद्राकर भी उपस्थित रहे। इसी तरह सिंघोला में सरपंच डोमार साहू, मुक्कू, इंदामरा में सरपंच रेवती बाई वर्मा, महेश्वर वर्मा, डीहूदास, समारु साहू, ढालचंद साहू, पूनेंद्र साहू, योगेश्वर वर्मा, दिनेश वर्मा, ढालचंद साहू, घनश्याम दास साहू, अंगेश्वर वर्मा सहित अन्य ग्रामीणजन मौजूद रहे।