नोएडा । सीमा हैदर भले ही पुलिस की जांच में सहायोग कर रही है, लेकिन उसके ससुर यानी नेत्रपाल मीणा का परिवार इन दिनों भूखें मरने की कगार पर है। उसने गुहार लगाई है कि राशन खत्म हो गया है, पुलिस का पहरा हटाया जाना चाहिए। नहीं तो भूखे मरने की तौबत आ जाएगी। गौरतलब है कि पाकिस्तान से सरहद पार कर अपने चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा आई सीमा हैदर से यूपी एटीएस की पूछताछ खत्म हो चुकी है। वह पति सचिन मीणा और ससुरालवालों के साथ रबूपुरा गांव के किसी दूसरे घर में रह रही हैं। सीमा के ससुर नेत्रपाल मीणा का एक वीडियो सामने आया है। इसमें उन्होंने मीडिया के जरिये पुलिस अफसरों से गुहार लगाई है। नेत्रपाल का कहना है कि पुलिस के कारण घर के लोग बाहर नहीं जा पा रहे हैं। घर के हालात ठीक नहीं है। खाने पीने की भी दिक्कत आने लगी है। हम लोग रोज कमाकर खाने वाले लोग हैं। पुलिस ने हमें घर से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा है। ऐसे में घर का राशन खत्म होता जा रहा है।
नेत्रपाल मीणा ने कहा कि हम लोग दिन भर घर में पड़े रहते हैं। हमने अपनी समस्या को स्थानीय थान प्रभारी तक पहुंचाया ताकि वह वरिष्ठ अफसरों तक पहुंचा सके। हमारी समस्या का कुछ हल निकाला जाए नहीं तो भूखा रहने की नौबत आ जाएगी। हमारे पास पैसा कमाने का और कोई जरिया नहीं है। गौरतलब है कि सीमा, सचिन और नेत्रपाल से यूपी एटीएस ने लगातार कई दिनों तक पूछताछ की थी। इस दौरान सीमा हैदर के पाकिस्तानी जासूस होने संबंधी कोई तथ्य सामने नहीं आया है।