Home छत्तीसगढ़ संघर्ष के दिनों को याद किया, ग्रामीणों के बीच पहुंची विधायक ने...

संघर्ष के दिनों को याद किया, ग्रामीणों के बीच पहुंची विधायक ने कहा-अपने परिवार के बीच आई हूं

20
0

राजनांदगांव। खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंचकर अपनी सरकार के काम और उपलब्धियां साझा कर रहीं हैं। यहीं नहीं क्षेत्र वे इस मेल-जोल को अपने परिवार की जिम्मेदारी बताते हुए ग्रामीणों से उनकी जरुरतों और मांगों पर भी खुलकर चर्चा कर रही हैं। अलग-अलग गांवों में आधी रात तक जनचौपाल लग रही है। विधायक खुद ही इन इलाकों में ही ग्रामीणों के घर में रात ठहर कर दूसरे दिन दोबारा लोगों के बीच पहुंच रही हैं।
मंगलवार को भी पूरे दिन के व्यस्त कार्यक्रम के बाद विधायक छन्नी साहू देर शाम को ग्राम केसोखैरी, कुहीकला और कुहीखुर्द पहुंचीं। इस दौरान केसोखैरी और कुहीकला में उन्होंने चौपाल लगाई। अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। एक स्थान पर जुटे गांववासियों से उन्होंने कहा कि वे अपने परिवार के बीच आई हैं। वरिष्ठ नागरिकों से भेंट कर विधायक ने उनसे आशीर्वाद लिया। जन चौपाल का माहौल यूं रहा मानों परिवार के सदस्य एक साथ बैठकर बातें कर रहे हों। उन्होंने बरसों से जुड़े गांव के अपने साथियों को सराहा और उनका आभार भी जताया।
ग्रामीणों के बीच मौजूद विधायक श्रीमती साहू ने किसानों के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि-पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में अपने अधिकार और वास्तविक मांगों के लिए सभी ने मिलकर संघर्ष किया। डॉ. रमन सिंह की सरकार ने क्रूरता दिखाई। किसानों को जेल भेजा गया। उन्हें प्रदर्शन से हटाने के लिए पुलिस बल का उपयोग किया जाता रहा। किसान नेताओं को घर से उठा लिया जाता था। एक वह दौर था और एक ये दौर है जब संघर्ष का परिणाम निकलकर सामने आया है। कांग्रेस की किसान हितैषी सरकार ने पूरा दृश्य ही बदल कर रख दिया। तानाशाहों से लंबी लड़ाई के बाद हमें माटी के मूल्यों को लेकर प्रतिबद्ध सरकार मिली है।
कांग्रेस सरकार के कामकाज और ग्रामीणों की जिज्ञासा पर विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि-कांग्रेस सरकार की नीति बेहद स्पष्ट और सरल रही है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था का उत्थान पहला कदम रहा। इसे लेकर लागू की गई योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से उत्थान के रास्ते खुले। कई राष्ट्रीय सर्वे में यह बात निकलकर आई कि छत्तीगसढ़ राज्य हर क्षेत्र में बेहतर कर रहा है। प्रदेश के प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार तो हुआ ही है, बल्कि इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर अवॉर्ड भी मिले हैं।
खुज्जी विधानसभा के विकास को लेकर उन्होंने कहा कि-मेरा निर्वाचन क्षेत्र मेरा परिवार है। अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए मेरे हृदय में स्नेह है। मेरा आपसे ऐसा ही नाता है जैसा एक बहन, बेटी और बहू का होता है। आप सभी के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाना मेरा दायित्व है। हमने क्षेत्र में विकास के लिए हर संभव प्रयास किया है और उसमें सफलता भी मिली है। विधायक निधि से कई बड़े काम हुए हैं। सरकार ने हमारी मांग और अनुशंसा पर कई बड़ी सौगातें दी हैं। योजनाओं के क्रियान्यन में किसी तरह की कमी न रह जाए ये सुनिश्चित करने के लिए मैं खुद गांवों का दौरा करती रहीं हूं। शिकायतों पर कार्रवाई भी हुई है।
आधी रात तक चली चौपाल के बाद विधायक श्रीमती साहू कुहीखुर्द गांव की महिला किसान नेमबती साहू के घर रात ठहरीं। इस जनचौपाल के दौरान ब्लॉक कांग्रेस छुरिया अध्यक्ष रितेश जैन, खुज्जी विधानसभा किसान कांग्रेस अध्यक्ष जयपाल यादव, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश शर्मा, सेक्टर प्रभारी भीखम देवांगन व कार्यकर्ता राजू राजपूत, युवा नेता गौचरन साहू, ग्राम सरपंच तुलेश साहू, ललित साहू, राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष गोपाल साहू, गोपाल साहू, तेजराम भारद्वाज, जानकु, सुदर्शन, रेखा बाई, रितु बाई, किरन बाई, मीना बाई, दुलार मंडावी, दुलचनद साहू, महत राम, गैंद लाल मंडावी, समरत सिन्हा, तुलु राम सेन, चमरु नेटी, बुधराम कुंजाम, किसन मंडावी, चंद्रवंशी चितेश्वरी और बड़ी संख्या में महिलाओं सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।