-अवैध अतिक्रमणकारियों द्वारा प्राचीन हनुमान मंदिर को छती पहुचाते हुए पानी निकासी करने का प्रयास
साजा । साजा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देवकर सहसपुर भाटापारा में विवादित मामला आया है। ग्राम सहसपुर भाटापारा में गंदा पानी एवं बरसाती पानी चौक में भरा हुआ था। जिसका समाधान करने के लिए तहसीलदार देवकर द्वारा। 18 जुलाई को सरकारी जमीन मेंन रोड किनारे जेसीबी से नाली को खुदवाने का काम चालू किया था। जिससे पानी निकासी की समस्या हल हो सके । अवैध रूप से बसे लोगों के विरोध के चलते पानी ज्यों का त्यों चौक में भरा हुआ था। अचानक 23 जुलाई को अवैध रूप से अतिक्रमण जमीन के ऊपरी सतह मेन रोड के किनारे बसे टिकाऊ पिता आसमान साहू, जगन्नाथ साहू, ईश्वर साहू, डॉ मदन साहू, गोविंद साहू, पीला राम हंसा, रामकुमार हंसा, जानू राम साहू सभी लोगों इक_ा होकर अपने घर की महिलाओं के साथ बिना शासन-प्रशासन के अनुमति बगैर मेन पक्का रोड को खोदकर हनुमान मंदिर के दीवाल को तोड़ते हुए मंदिर के अंदर से बरसाती पानी, गंदा पानी को छोड़ा गया। इसमें मंदिर कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है। लगानी जमीन में बसे गोकुल साहू का मकान के नींव में पानी घुसता जा रहा है। उसका मकान कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है। जबकि गोकुल साहू , भूखू साहू, किशन साहू, रोहित साहू, कैलाश साहू ने मंदिर को निजी जमीन में होना बताया गया है। अपने निजी जमीन में बसे गोकुल साहू पिता रामचरण, रोहित साहू, रोहित मानसिंह साहू, पारस साहू, होलू पिता गोकुल, खिलूपिता गोकुल साहू, भूखूसाहू, किशन साहू, कैलाश साहू, सेवक, वीरेंद्र साहू, गैंदलाल पिता स्वर्गीय सालिक राम साहू, इन सभी लोग आपने लगानी जमीन में निवास करते हैं। वे सभी लोग आपने निजी जमीन में आवागमन के लिए सकरा गली धरसा छोड़े हैं जहां से वे सपरिवार आवागमन गुजर-बसर कर रहे हैं। उसी में तेज पानी को छोड़ा गया है उक्त निजी धरसा गली मैं निवासरत लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी हो रहा है बीच-बीच में गड्ढे हो जाने से दुर्घटना की आश्ंाका बनी रहती है।