Home छत्तीसगढ़ थोड़ी सी सावधानी से सुरक्षित रहेंगे बच्चे, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने नागरिकों...

थोड़ी सी सावधानी से सुरक्षित रहेंगे बच्चे, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने नागरिकों से की अपील

20
0

राजनांदगांव। इन दिनों हादसे और दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे बच्चों को लेकर शहर दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने दुःख व्यक्त करते हुए पालकों से सावधानी बरतने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि-जैसा कि आप सभी सम्मानित नागरिक जानते हैं कि अभी वर्षा ऋतु में अत्यधिक वर्षा होने के कारण सभी नदी-नाले, जलाशय उफान पर चल रहे हैं। कुंओं में भी काफी अधिक पानी भर गया है। इन परिस्थितियों में हम सभी का दायित्व है कि अपने-अपने घरों के बच्चों को नदी-नालों एवं कुंए के समीप जाने से रोकें और अत्याधिक सावधानी बरतें।
श्री जैन ने कहा कि-हमने हाल ही में देखा है कि कुछ बच्चे लापरवाही के चलते पानी में डूब गए और उनकी मृत्यु हो गई। यह दुखद क्षण उनके परिजनों एवं पूरे समाज के लिए बड़ा ही कठिन हो जाता है। ऐसी असमय आपदा से बचने के लिए बहुत आवश्यक है परिजन अपने बच्चों का ख्याल रखें और उन्हें ऐसी जगहों पर जाने से रोकें।
उन्होंने कहा कि-अत्याधिक बारिश हो रही हो या ज्यादा बादल गरज रहे हो तो बिजली गिरने की भी आशंका बनी रहती है। ऐसे समय में कोई भी पेड़ के नीचे खड़े न हो, न ही पानी वाली जगह पर जाए। थोड़ी सी सावधानी बड़ी दुर्घटना को टाल सकती है। इसलिए हम सभी नागरिकों को इस वर्षा ऋतु में अपने छोटे-छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखना है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके। उन्होंने कहा कि-आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि आप सभी नागरिक इस अनुरोध को स्वीकार करेंगे और हमारे देश के होने वाले भविष्य की रक्षा करेंगे।