Home छत्तीसगढ़ तेज रफ्तार बस ने वाहन में मारी जोरदार टक्कर, कई घायल….

तेज रफ्तार बस ने वाहन में मारी जोरदार टक्कर, कई घायल….

7
0

जगदलपुर नेशनल हाईवे पर मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार यात्री बस और मुर्गी से भरे ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई।। हादसे में ट्रक चालक का यात्री बस में सवार को चोट आई है। जिन्हें इलाज के लिए मेकाज ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार बस और सामने से आ रहे मुर्गी वाहन का आसना के पास सुबह करीब छह बजे आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में सवार करीब आधा दर्जन लोगों को चोट आई है। वहीं, मुर्गी वाहन चालक बुरी तरह से घायल हो गया, उसका पैर ट्रक में फंस गया। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस, यातायात पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी। वहीं, मुर्गी वाहन चालक बुरी तरह से फंसने के कारण उसे निकालने के लिए नगर सेना सेनानी एस मार्बल के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम को कटर मशीन के साथ बुलाया गया। जहां एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को वाहन से निकालने के बाद 108 की मदद से मेकाज भेजा गया।