इंफाल । माननीय सुश्री अनुसुईया उइके जी राज्यपाल मणिपुर से इंफाल राजभवन में पाँच कम्युनिस्ट सांसदों सर्वश्री जॉन ब्रिटास, विकासरंजन भट्टाचार्य, संतोष कुमार, सुब्बा रयान और बिनॉय विश्वन ने मुलाकात की और मणिपुर में दो समुदायों के जातीय संघर्ष तथा उसके बाद उत्पन्न समस्याओं और स्थिति पर चर्चा की।
उन्होंने आशंका व्यक्त की कि यदि स्थिति को शीघ्र नियंत्रण में नहीं लाया जाता है तो ऐसी स्थिति में सांप्रदायिक भड़कने से इनकार नहीं किया जा सकता है, जो राष्ट्र और विशेष रूप से पूरे उत्तर-पूर्वी राज्यों पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा।
सदस्यों ने कहा कि वे अपनी ओर से जो भी संभव हो सकेगा, सहयोग करेंगे। राज्यपाल ने उनसे कहा कि वे और उनके समर्थक समाज के सभी वर्गों, विशेषकर महिलाओं से राज्य में शांति बहाल करने के लिए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने को कहें और यह भी कहें कि महिलाएं एवं प्रदेश के नागरिक सुरक्षा कर्मियों को अपना पूरा सहयोग दें क्योंकि वे आपकी सुरक्षा के लिये कार्य कर रहे हैं।