Home छत्तीसगढ़ साइकिल, गणवेश, पाठ्य सामग्री वितरित कर शाला प्रवेश महोत्सव सुखद पल :...

साइकिल, गणवेश, पाठ्य सामग्री वितरित कर शाला प्रवेश महोत्सव सुखद पल : रूपेश दुबे

7
0

राजनांदगांव। गजानन माधव मुक्तिबोध हायर सेकेंडरी स्कूल, शंकरपुर में शाला प्रवेशोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रवक्ता एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रूपेश दुबे, अध्यक्षता वार्ड पार्षद शिव वर्मा ने किया।
मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए अधिवक्ता रूपेश दुबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जो शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति आई है, जिससे सभी को उचित और मजबूत आधारभूत शिक्षा मिल रही है, जिससे विद्यार्थी अपने जीवन के साथ-साथ समाज राज्य एवं राष्ट्र को गढ़ने में अपनी महती भूमिका निभाने सक्षम हो रहे है, इसके लिए स्कूलों में एक अच्छा वातावरण का होना आवश्यक है। शाला प्रवेश महोत्सव का आयोजन इसी की प्रथम कड़ी है। आज के शुभ अवसर पर हम सब जहां नव प्रवेशी सहित अन्य बच्चों को पाठ्य सामग्री पुस्तकें एवं गणेश वितरित कर कक्षा नवमीं के छात्राओं को साईकिल प्रदान कर उनकी शिक्षा अध्यन को सुलभ बनाते हुए शिक्षा के प्रति उनमें विशेष रूचि उत्पन्न करने का कार्य कर रहे है, जिससे निश्चित रूप से छात्र छात्राओं में शिक्षा के प्रति उत्साह होना स्वाभाविक है, इसके लिए उन्होंने छग सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते बच्चों को शुभकामनाएं भी दिए। आयोजन के अध्यक्ष पार्षद शिव वर्मा ने कहा कि सभी बच्चे लगन से शिक्षा अध्ययन करें और अपने मंजिल को प्राप्त करें। शाला प्रवेश महोउत्सव के अवसर पर नगर निवेश की सहायक संचालक प्रीति देवांगन, संस्था के प्रभारी प्राचार्य बीके शर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पालकगणों सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।