Home छत्तीसगढ़ जल जीवन मिशन: राज्य में 22 लाख से अधिक परिवारों को मिला...

जल जीवन मिशन: राज्य में 22 लाख से अधिक परिवारों को मिला घरेलू नल कनेक्शन

10
0

राज्य के ग्रामीण अंचलों में निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन देने का काम तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अब तक 22 लाख 4 हजार 440 घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इसके साथ-साथ राज्य के 43 हजार 942 स्कूलों, 41 हजार 676 आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा 17 हजार 289 ग्राम पंचायत भवनों और सामुदायिक उप-स्वास्थ्य केन्द्रों में टेप नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। जिसमें छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में सबसे अधिक 1 लाख 90 हजार 007 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन देने में अव्वल है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे जल जीवन मिशन के अंतर्गत राज्य में प्रति व्यक्ति, प्रतिदिन 55 लीटर के मान से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है, इसके लिए सभी जिलों में कार्ययोजना तैयार कर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। इस मिशन के तहत घरेलू नल कनेक्शन के अतिरिक्त स्कूल, उप-स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी रनिंग वाटर की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही साथ जल जीवन मिशन के कार्यों का क्रियान्वयन का जमीनी स्तर पर सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी डॉ. एस. भारतीदासन और मिशन संचालक श्री आलोक कटियार द्वारा लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है।

जल जीवन मिशन के तहत अब तक राजनांदगांव जिले में 1 लाख 57 हजार 811, रायपुर जिले में 1 लाख 29 हजार 464, रायगढ़ जिले में 1 लाख 24 हजार 166, धमतरी जिले में 1 लाख 18 हजार 053, बलौदाबाजार-भाटापारा में 1 लाख 7 हजार 556, कवर्धा 1 लाख 3 हजार 445, महासमुंद जिले में 1 लाख 4 हजार 223, बिलासपुर जिले में 94 हजार 216, बेमेतरा 93 हजार 815 और दुर्ग 95 हजार 338 नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इसी तरह मुंगेली में 87 हजार 303, बालोद में 86 हजार 991, गरियाबंद 74 हजार 507, जशपुर में 63 हजार 932, कांकेर 60 हजार 862, बस्तर में 59 हजार 419, कोरबा में 58 हजार 820, बलरामपुर में 60 हजार 585, सरगुजा जिले के 61 हजार 390, सूरजपुर में 56 हजार 925, कोरिया में 55 हजार 161, कोण्डागांव में 54 हजार 201, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 26 हजार 480, बीजापुर 22 हजार 104, सुकमा में 22 हजार 968, दंतेवाड़ा में 20 हजार 466 और नारायणपुर जिले में 14 हजार 232 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।