Home छत्तीसगढ़ भेंट-मुलाकात की झलकियां : जिला एवं विधानसभा – मुंगेली

भेंट-मुलाकात की झलकियां : जिला एवं विधानसभा – मुंगेली

13
0
  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज रिमझिम बारिश के बीच भेंट-मुलाकात के लिए जरहागांव पहुंचे।
  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का ग्राम छतौना स्थित हेलीपैड में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत किया।
  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मुंगेली विधानसभा के ग्राम पंचायत जरहागांव के प्राचीन दुर्गा मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
  • मुख्यमंत्री ने राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों और छत्तीसगढ़ी ओलंपिक में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से बातचीत की।
  • मुख्यमंत्री को लक्क्षी राम यादव ने बताया कि उन्होंने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों में भाग लिया और संभाग स्तर तक पहुंचा। लक्क्षी राम ने मुख्यमंत्री के नाम से बनाए गए गीत को सुनाया।
  • मुख्यमंत्री को ब्लड कैंसर से पीड़ित वंदना खांडेकर ने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत 5 लाख रूपए से ज्यादा प्राप्त हुआ और इससे बेहतर इलाज हुआ।
  • मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को विशेष स्वास्थ्य योजना की जानकारी दी और कहा इस योजना के माध्यम से 20 लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा दी जाती है।
  • मुख्यमंत्री को जरहागाँव की रहने वाली श्रीमती मधु ने हाट बाजार क्लीनिक योजना की जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक सोमवार को उनके गांव में हाट बाजार क्लिनिक की गाड़ी आती है। जहाँ निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और दवाई दी जाती है।
  • मुख्यमंत्री को निम्हा निवासी गोमती साहू ने बताया कि गोबर से वर्मी कंपोस्ट बना रहे हैं, रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनने से अब गांव में पलायन रुका है।
  • मुख्यमंत्री श्री बघेल को किसान विष्णु प्रसाद ने बताया कि उनके पास 21 एकड़ खेत है, 3 लाख रूपए का लोन माफ हुआ है। धान विक्रय से मिली राशि से वे अपनी बड़ी बेटी को एमबीबीएस और अन्य बच्चों को नर्सिंग सहित उच्च शिक्षा दिला रहे हैं।
  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री को कक्षा ग्यारहवीं के छात्र आयुष ने गीता का श्लोक सुनाया और श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गीता के ज्ञान को पंक्तिबद्ध कविता के रूप में सुनायी।
  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छात्र की तारीफ़ करते हुए कहा कि नई पीढ़ी में संस्कार और संस्कृति दोनों की चेतना आ रही है।
  • मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद स्कूल की कक्षा दसवीं की छात्रा श्वेता लहरे से 3क् प्रिंटिंग मशीन के बारे में जानकारी भी ली।
  • मुख्यमंत्री ने क्लास 09 के बच्चों द्वारा बनाए गए ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट, होम आटोमेशन सिस्टम, ओबसटीकल एवोयडेंस रोबोट, लाइन फॉलोअर रोबोट और स्मार्ट डस्टबीन का निरीक्षण किया।
  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्राम पंचायत जरहागांव में 33 करोड़ 12 लाख रूपए से अधिक के 18 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जरहागांव के श्री संतोष जायसवाल के घर सादगी के साथ स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी भोजन का आनंद लिया।
  • मुख्यमंत्री को भोजन में दाल-चावल, खीर-पूड़ी, चेंच भाजी, जीमिकांदा, मिक्स वेज, आलू गोभी, सलाद, छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी, खुरमी, बीजोरी, मिर्ची, चावल पापड़, टमाटर की चटनी और आम की चटनी परोसा गया।
  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सर्किट हाउस मुंगेली में विभिन्न समाज के पदाधिकारियों से सामाजिक सरोकार के कार्यों, गतिविधियों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली।