Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत हीरापुर...

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत हीरापुर जरवाय में गौठान का निरीक्षण किया

14
0

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत हीरापुर जरवाय में गौठान का निरीक्षण किया।

उन्होंने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से वर्मी कंपोस्ट निर्माण की प्रक्रिया और लाभांश के बारे में जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने गौठान में ही दोना, पत्तल व्यवसाय से जुड़ी गोवर्धन स्व-सहायता समूह की महिला सदस्यों से उनकी आमदनी पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने गौठान परिसर में स्थित गोबर से पेंट निर्माण यूनिट में पेंट निर्माण प्रक्रिया का अवलोकन किया और यहां पेंट निर्माण कर रहे कर्मचारियों से चर्चा कर बाजार की तुलना में गौठान से निर्मित पेंट की गुणवत्ता एवं कीमत के बारे में भी जानकारी ली।