छत्तीसगढ़ राज्य दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन नई दिल्ली के एमफी थियेटर प्रगति मैदान में 21 नवंबर को किया जाएगा। इस आयोजन मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल होंगे। मंत्रीगणों, सांसदगण, संसदीय सचिवों, विधायकों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन होगा।
संस्कृति विभाग के संचालक श्री विवेक आचार्य से मिली जानकारी के अनुसार सांस्कृतिक संध्या में छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोक नृत्यों की झलक दिखेगी। इस आयोजन में गौर नृत्य, परब नृत्य, भोजली नृत्य, गेड़ी नृत्य, सुआ नृत्य, पंथी नृत्य और करमा नृत्य की प्रस्तुति होगी।