Home छत्तीसगढ़ मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने छत्तीसगढ़ सहकारी प्रशिक्षण संस्थान के नवीन परिसर...

मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने छत्तीसगढ़ सहकारी प्रशिक्षण संस्थान के नवीन परिसर का किया लोकार्पण

27
0

वन एवं परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने अपेक्स बैंक द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ सहकारी प्रशिक्षण संस्थान पंडरी रायपुर के नवीन परिसर का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा एवं अध्यक्षता अपेक्स बैंक अध्यक्ष श्री बैजनाथ चंद्राकर द्वारा की गई। इस अवसर पर सचिव सहकारिता, पंजीयक एवं सहकारी संस्थाएं श्री हिमशिखर गुप्ता, महाप्रबंधक नाबार्ड डॉ. सुरेन्द्र बाबू भी उपस्थित थे।
मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बधेल के नेतृत्व में आज छŸाीसगढ़ की सहकारी संस्थाओं में नई सोच तथा नये उत्साह के साथ कार्य हो रहे है। किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 725 नवीन सहकारी समितियों का गठन किया गया। समितियों को आर्थिक सुविधाएं उपलब्ध करा कर प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सहकारिता आंदोलन को बढ़ाने के लिए नियमित तौर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आवश्यक है। इसके लिए पंडरी में छत्तीसगढ़ सहकारी प्रशिक्षण संस्थान का लोकार्पण किया गया। इस प्रशिक्षण संस्थान से संचालक मंडल के प्रतिनिधियों, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों तथा राज्य सहकारी बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्य कुशलता में वृद्वि करने आधुनिक बैंकिंग टेक्नालाजी के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण संस्थान में अत्याधुनिक कम्प्युटर लैब स्थापित किया गया है।
अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र को छत्तीसगढ़ में आगे ले जाने का जो अभियान प्रारंभ हुआ है उसका श्रेय छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को जाता है। अपेक्स बैंक द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ सहकारी प्रशिक्षण संस्थान को नवीन साज-सज्जा के साथ क्लास रूम, कम्प्युटर लैब से पूर्णतः कम्प्युटरीकृत किया गया है। छŸाीसगढ़ सहकारी प्रशिक्षण संस्थान और बैंकर ग्रामीण विकास संस्थान (बर्ड) कोलकाता के मध्य प्रशिक्षण कार्यक्रम कोे लेकर 23 जून 2022 को रायपुर में एमओयू किया गया था। इससे छत्तीसगढ़ को सहकारिता के क्षेत्र में बेहतर प्रशिक्षण कार्यक्रम मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार द्वारा सहकारी समितियों के 13.46 लाख किसानों का 5261 करोड़ का ऋण माफ किया गया। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना के तहत किसानों और हितग्राहियों के खातें में सीधे राशि का अंतरित किया जा रहा है। प्रदेश में सहकारी बैंकोें के माध्यम से वर्तमान में चालू खरीफ सीजन में सहकारिता के माध्यम से वर्ष 2022-23 में 13.68 लाख किसानों को 5496 करोड़ रूपए का ब्याज मुक्त ऋण वितरण किया गया है। धान खराब न हो इसके लिए गोदाम का निर्माण कराया गया। इसके अतिरिक्त 725 नवीन सहकारी समितियों में गोडाउन सह आफिस का निर्माण भी कराया गया।
कार्यक्रम को पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर उपसचिव सहकारिता श्री पी.एस. सर्पराज, अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक श्री के.एन. कान्डे, अपेक्स बैंक डीजीएम एवं प्राचार्य श्री भूपेश चंद्रवंशी, ओएसडी श्री अविनाश श्रीवास्तव, ओएसडी अनूप अग्रवाल, अपेक्स बैंक ए.जी.एम. श्री एल.के. चौधरी, एजीएम व शाखा प्रबंधक श्री अजय भगत, शाखा प्रबंधक शारदा चौक श्री सी.पी. व्यास, प्रबंधक श्री ए.के.लहरे, प्रबंधक श्री जी एस ठाकुर, प्रबंधक श्री अभिषेक तिवारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों के सीईओ रायपुर श्री एस.के. जोशी, जगदलपुर श्री आर.ए. खान, दुर्ग सीईओ श्रीमती अपेक्षा व्यास, बिलासपुर सीईओ श्री कांत चंद्राकर, राजनांदगांव सीईओ श्री सुधीर सोनी तथा अपेक्स बैंक व जिला सहकारी बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।