Home छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर...

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी के बी कैटेगरी चैलेंजर्स के विजेताओं को किया सम्मानित

20
0

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल आज राजधानी रायपुर के हॉटल शगुन फार्म में आयोजित चेस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्राफी के बी कैटेगरी चैलेंजर्स वर्ग के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने विजेताओं को चैंलेजर्स ट्राफी और चेक देकर सम्मानित किया। चैलेंजर्स वर्ग में ओवरवॉल विजेता तमिलनाडु के श्री के. आर. यू. अरूण (रेटिंग 1861) पाइंट-8  एवं उपविजेता महाराष्ट्र के श्रेयण मजूमदार (रेटिंग 1743) पाइंट-8 रहे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, युवा आयोग के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र मुदलियार, रायपुर नगर पालिक निगम के अध्यक्ष श्री एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव श्री गुरूचरण सिंह होरा, छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के अध्यक्ष श्री राघवेन्द्र सिंघानिया एवं अंतराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त शतरंज खिलाड़ी सुश्री किरण अग्रवाल मौजूद थी।

इस अवसर पर मंत्री श्री उमेश पटेल ने सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि खेल एक साकारात्मक वातावरण का निर्माण करता है। ऐसे खेलों के आयोजन होने से लोगों में एक उत्साह का संचार होता है। छत्तीसगढ़ खेल के क्षेत्र. में तेजी से आगे आ रहा है।  प्रदेश में बेहतर अधोसंरचना का निर्माण का काम दु्रत गति से जारी है। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेल अकादमियों का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए उघोग जगत का सहयोग भी लिया जा रहा है। रायपुर और बिलासपुर में अवासीय एवं गैर अवासीय खेल अकादमी संचालित है। आगे और भी खेल अकादमियों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की हर जिले में वहां के लोगों में जिस खेल के प्रति ज्यादा रूचि है, उस खेल के अकादमी का निर्माण किए जाने की योजना है। खेल अकादमियों में खिलाड़ियों के लिए बेहतर प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उघोग जगत, खेल के क्षेत्र से जुड़े लोगों एवं इस काम में सहयोग करने वालों सभी लोगों से चर्चा कर छत्तीसगढ़ में खेल के विकास के लिए निति बनाई गई है।

    इन शतरंज खिलाड़ियों को चैलेंजर्स ट्राफी से किया गया सम्मानित

विगत 5 दिनों से चली आ रही यह स्पर्धा नौ चक्रों में संपन्न हुई जिसमें  20 राज्यों  व 3 फेडरेशन नेपाल, बांग्लादेश, यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका से लगभग 350 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। चैंलेजर्स वर्ग में ओवरऑल विजेता रहे तमिलनाडु के श्री आर. यू. अरूण (रेटिंग 1861) पाइंट-8, उपविजेता महाराष्ट्र के श्रेयण मजूमदार (रेटिंग 1743) पाइंट-8 एवं तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल के श्री बिशाल बासक (रेटिंग 1716) पाइंट-7.50 लेकर तीसरे स्थान प्राप्त किया। 1800 से 1400 रेटिंग में विजेता बिहार के मोहम्मद रेयान, उपविजेता महाराष्ट्र के श्री अनस नंदनएवं तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश के अजय संतोष पार्थरेड्डी रहे। इसी प्रकार 1400 से 0 रेटिंग वालों में विजेता झारखंड के अधिराज मि़त्रा, उपविजेता तमिलनाडु के आर.संतोष एवं तीसरे नंबर पर तेलंगाना के एन. रोहित रहे।

महिला वर्ग में विजेता राजस्थान की दक्षिता कुमावत, उपविजेता महाराष्ट्र की संस्कृति वानखड़े एवं तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल की स्नेहा हलदर रही। 60 साल से अधिक उम्र वालो में विजेता राजस्थान के देव कांतिलाल, उपविजेता मध्यप्रदेश की  एस.के. राठौर एवं तीसरे नंबर पर  राजस्थान के आर. के. गुप्ता रहे। बेस्ट छत्तीसगढ़ प्लेयर वर्ग मेें विजेता लाव्याज्योति रात्रे, उपविजेता विवके साहू एवं तीसरे नंबर पर रजनीकांत बख्शी रहे। दिव्यांग वर्ग में विजेता अमित देशपांडे, उपविजेता मधुकेश राम एवं तीसरे स्थान पर महेश सुदार रहे। अंडर 15 लड़के वर्ग में विजेता  महाराष्ट्र के दार्स शेट्टी एवं उपविजेता  देल्ही के दक्ष गोयल रहें वहीं अंडर 15 लड़की वर्ग में विजेता मध्यप्रदेश की केरा डागरिया एवं उपविजेता देल्ही की क्रिशिका गर्ग रही। अंडर 13 लड़के वर्ग में विजेता आंध्रप्रदेश के निहाल स्वर्ण एवं उपविजेता पश्चिम बंगाल के सम्यक रहे। अंडर 13 लड़की वर्ग में  विजेता देल्ही की साक्षी जैन एवं उपविजेता श्रेयली पटनायक रही।         अंडर 11 लड़के वर्ग में विजेता आंध्र प्रदेश के कोला भावन, एवं उपविजेता कर्नाटक के अपार सक्सेना रहे। अंडर लड़की वर्ग में विजेता देल्ही की प्रिशिता गुप्ता एवं उपविजेता महाराष्ट्र की निहारा कौल रही। अंडर 9 लड़के वर्ग में विजेता आंध्रप्रदेश के वासीरेड्डी अर्जुन एवं उपविजेता पी. मिथिलेश रहे। अंडर 9 लड़की वर्ग में छत्तीसगढ़ की इशिका एवं उपविजेता तेलंगाना की आरोही माथुर रही। अंडर 7 लड़के वर्ग में विजेता महाराष्ट्र के पर्व हकानी एवं उपविजेता छत्तीसगढ़ के विवान गुप्ता रहे। अंडर 7 लड़की वर्ग में विजेता तेलंगाना की आम्या अग्रवाल एवं उपविजेता मध्यप्रदेश की राध्या रही।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के महामंत्री श्री विनोद राठी, छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के उपाध्यक्ष श्री एम. चंद्रशेखर, रायपुर जिला शतरंज संघ के सचिव श्री नवीन शुक्ला, निर्णायक श्री स्वप्निल बंसोड़  आशुतोष शर्मा सहित शतरंज खिलाड़ी एवं खेलप्रेमी मौजूद थे।