Home छत्तीसगढ़ नवीन राष्ट्रीय पंचायत पुरूस्कार नामांकन हेतु प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

नवीन राष्ट्रीय पंचायत पुरूस्कार नामांकन हेतु प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

18
0

छ.ग. शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में नवीन राष्ट्रीय पंचायत पुरूस्कार नामांकन हेतु प्रशिक्षण का आयोजन जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया गया। जिसमें जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी सह मास्टर ट्रेनर्स उपसंचालक हरिशंकर चौहान, सीएचएमओ डॉ एम.पी. महेश्वर,ईई पीएचई मनोज कुमार ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास अधिकारी एल.आर. कच्छप,जिला शिक्षा अधिकारी सी.एस.ध्रुव, अशोक देवांगन ई.ई. आर.ई.एस.श्रीमति आशा शुक्ला उप संचालक समाज,आदर्श श्रीवास्तव जिला समन्वयक,के.के. साहू एपीओ मनरेगा, सलीम खान जिला सलाहकर एसबीएम, द्वारा विकासखण्ड स्तर के संबंधित विभागीय अमलो को मास्टर ट्रेनर के रूप में पंचायत पुरुस्कार का प्रशिक्षण दिया गया। जिससे जिले की पंचायतों को राष्ट्रीय स्तर पर पुरूस्कार प्राप्त करने हेतु अधिक-अधिक नामांकन करने के लिए प्रेरित किया जा सके एवं जिले की ग्राम पंचायतों द्वारा किये जा रहे उपलब्धि का राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा सके। उल्लेखनीय है शासन द्वारा इस वर्ष पंचायत पुरुस्कार की राशि मे अत्यधिक वृद्धि की गई है इसलिए इस वर्ष पंचायत पुरुस्कार को लेकर जिले की ग्राम पंचायतों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है।