Home छत्तीसगढ़ चिटफंड कंपनी से राशि दिलाने में सक्रिय होकर कार्य करें : कलेक्टर...

चिटफंड कंपनी से राशि दिलाने में सक्रिय होकर कार्य करें : कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला

70
0

चिटफंड  कंपनियों में आम आदमी द्वारा जमा की गई राशि को वापस दिलाने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। जिले के कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा ने आज एसडीएम एवं एसडीओपी की इस संबंध में वर्चुअल बैठक लेकर उन्हें निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के किसी भी व्यक्ति द्वारा चिटफंड में राशि जमा करने की जानकारी मिलने पर उसका आवेदन कलेक्टर कार्यालय को भेजा जाए, ताकि उस पर विधिवत कार्यवाही की जा सके। पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा ने थानेदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि चिटफंड कंपनी में राशि जमा करने संबंधी शिकायत थानों में लंबित होने पर उसे अविलंब कलेक्टर कार्यालय को प्रेषित किया जावे। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति आपके पास चिटफंड कंपनी से राशि वापस दिलाने का आवेदन प्रस्तुत करें तो उसे भी जिला कार्यालय को भेजा जावे। जिले के सभी एसडीएम एवं एसडीओपी को इस संबंध में सक्रिय होकर कार्य करने के निर्देश भी दिये गये। अधिकारियों को लगातार क्षेत्र भ्रमण करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि  भ्रमण के दौरान चिटफंड कंपनी में राशि जमा करने की जानकारी अथवा शिकायत मिलने पर उसमें त्वरित कार्यवाही किया जावे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस वर्चुअल बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर गौरीशंकर नाग सहित जिला पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे।