Home छत्तीसगढ़ राज्यपाल सुश्री उइके तीन दिवसीय दिल्ली प्रवास पर रहेंगी

राज्यपाल सुश्री उइके तीन दिवसीय दिल्ली प्रवास पर रहेंगी

28
0

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके 5 अगस्त से नई दिल्ली के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगी। इस दौरान राज्यपाल सुश्री उइके आजादी के अमृत महोत्सव के संबंध में आयोजित होने वाली उच्चस्तरीय बैठक में शामिल होगी। आजादी के अमृत महोत्सव के संबंध में आयोजित इस बैठक में सभी राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और प्रतिष्ठित खिलाड़ी, कलाकार सहित गणमान्य लोग शामिल होंगे। उक्त बैठक राष्ट्रपति भवन के कल्चरल केंद्र में शनिवार 6 अगस्त को शाम 4.30 बजे आयोजित की गई है। आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर बैठक में विस्तृत चर्चा की जाएगी।