Home छत्तीसगढ़ दो दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान में 27 हजार 611 लोगों ने लगवाया...

दो दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान में 27 हजार 611 लोगों ने लगवाया कोविड-19 का टीका

19
0

कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कल 17 जुलाई से दो दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान का संचालन किया गया है। जिसके तहत दो दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान में 27 हजार 611 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। जहां प्रथम दिन 12 हजार 809 व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण किया गया। वहीं टीकाकरण अभियान के द्वितीय दिवस आज 18 जुलाई को शाम 07 बजे तक 14 हजार 802 लोगों को टीका लगाया गया। इनमें लोरमी विकासखण्ड में 04 हजार 502, मुंगेली विकासखण्ड में 05 हजार 500 तथा पथरिया विकासखण्ड में 04 हजार 800 लोग शामिल हैं।