Home छत्तीसगढ़ कोदाभाट स्थित दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विशेष विद्यालय में प्रवेश 16 जून...

कोदाभाट स्थित दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विशेष विद्यालय में प्रवेश 16 जून से

23
0

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विशेष विद्यालय कांकेर में कक्षा 1ली एवं 8वीं तक के दृष्टि एवं श्रवण बाधित बच्चों (बालक) को 16 जून से प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश हेतु सरोना रोड ग्राम कोदाभाट में स्थित दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विशेष विद्यालय में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर पालकगण अपने पुत्र, पाल्य का दाखिला करा सकते हैं। उक्त संस्था में अध्ययन, भोजन, आवास आदि की निःशुल्क सुविधाएं प्रदान की जाती है। प्रवेश के लिए दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति और स्वयं का पासपोर्ट साईज फोटो लाना अनिवार्य है।  इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए प्रवेश प्रभारी श्रीमती सुभाषिनी रेड्डी मोबाईल नम्बर +91-93038-08086 एवं देवकमल साहू, मोबाईल नम्बर +91-84629-09608 पर संपर्क किया जा सकता है।