Home छत्तीसगढ़ कला जत्था-नाचा दलों की मोहक प्रस्तुतियों के जरिये जन-जन तक पहुंच रही...

कला जत्था-नाचा दलों की मोहक प्रस्तुतियों के जरिये जन-जन तक पहुंच रही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

22
0

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कला जत्था-नाचा दल के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जा रही है। इसके तहत जनसंपर्क विभाग द्वारा सूरजपुर जिले में 45 स्थानों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जा रही है। गत् दिनों जिले के छः विकासखंड के ग्राम तिवरागुड़ी, रामानुजनगर, जगतपुर, मदनपुर, भटगांव, बंशीपुर, सोनगरा, हरिहरपुर, बसदेई, सिरसी, कोल्हुआ, महुली, करौटी अ, खैरा, पंचवटी, रामतीर्थ, चंदननगर, अर्जुनपुर, भैसामुंड़ा केवरा, प्रतापपुर, अवंतिकापुर, सेमरा, बिहारपुर, उमझर में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
कला जत्था ग्रामीण जनता तक बेहद सरल सहज से लोक नृत्य, लोक गान तथा नाटक के द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति के माध्यम से सुलभता से जनहितैषी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने का सुगम माध्यम साबित हो रहे हैं राज्य शासन की फ्लेगशिप योजनाओं गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, किसानों की कर्जमाफी, धान खरीदी, ब्याजमुक्त कृषि ऋण योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, दाई-दीदी क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल, धनवंतरी मेडिकल जैनरिक स्टोर तथा नरवा, गरवा, घुरवा और बारी जैसी अनेक योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इन कार्यक्रमों के आयोजन लोक झंकार कलाकेन्द्र रायगढ़, वैदही एजुकेशनल इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च टेक्नालॉजी सोसायटी जगदलपुर, माँ शारदा लोककला मंच जगदलपुर के माध्यम से किया जा रहा है।