Home छत्तीसगढ़ रायपुर : मुख्यमंत्री 3 जनवरी को बेमेतरा और राजनांदगांव जिले के दौरे...

रायपुर : मुख्यमंत्री 3 जनवरी को बेमेतरा और राजनांदगांव जिले के दौरे पर रहेंगे

104
0
Raipur: Chief Minister will be on a tour of Bemetara and Rajnandgaon districts on January 3
mukhyamantree

  रायपुर, 03 जनवरी । bemetara aur raajanaandagaanv मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 3 जनवरी को बेमेतरा और राजनांदगांव जिले के दौरे पर रहेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

( bemetara aur raajanaandagaanv )निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 12 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर 12.15 बजे बेमेतरा जिले के बेरला तहसील के ग्राम भिंभौरी पहुंचेगे और ग्राम सिलघट में आयोजित जिला स्तरीय गर्भ संस्कार महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसकेे बाद श्री बघेल भिंभौरी से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1.50 बजे राजनांदगांव के तहसील मुख्यालय गंडई पहुंचेगे और वहां राष्ट्र माता सवित्री बाई फुले जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री 3.45 बजे रायपुर लौट आएंगे। 
क्रमांक-5758/केशरवानी