Home धर्म महात्मा गांधी को लेकर अपशब्द बोलने वाले कालीचरण के खिलाफ गिरफ्तारी का...

महात्मा गांधी को लेकर अपशब्द बोलने वाले कालीचरण के खिलाफ गिरफ्तारी का मामला दर्ज

89
0
Case registered against Kalicharan for abusing Mahatma Gandhi
kalicharan ke khilaf mamla darj

रायपुर, 30 दिसम्बर । Kalicharan ke khilaf mamla darj महात्मा गांधी पर धर्म संसद तथा अपशब्द बोलने वाले संत कालीचरण के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पहले उसे फरार बताया जा रहा था। जानकारी के अनुसार संत कालीचरण को रायपुर पुलिस ने खजुराहो से उसे गिरफ्तार कर लिया है। अब उसे राजधानी रायपुर लाने की बात हो रही है ।

कालीचरण महाराज के आरोप राजधानी रायपुर में धारा 505 (2) और धारा 294 के तहत केस दर्ज किया गया था। रायपुर के प्रमोद दुबे ने उनके ऊपर FIR दर्ज किया गया था। ( Mamala darja ) संत कालीचरण महात्मा गांधी पर अपशब्द टिप्पणी करने के खिलाफ रायपुर के साथ देश के अन्य जगह पर मामला दर्ज किया गया था । जानकारी के अनुसार कल शाम को सूचना आई थी ।

संत कालीचरण रायपुर से फरार हो गया जिसके बाद रायपुर पुलिस महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में तलाश करना शुरू कर दीया है। कालीचरण के द्वारा महात्मा गांधी पर धर्म संसद तथा अपशब्द करने वाले संत कालीचरण के खिलाफ ( Mamala darja ) मामला दर्ज कर लिया गया है। पहले उसे फरार बताया जा रहा था। जानकारी के अनुसार संत कालीचरण को रायपुर पुलिस ने खजुराहो से उसे गिरफ्तार कर लिया है।

संत कालीचरण रायपुर से फरार हो गया जिसके बाद रायपुर पुलिस महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में तलाश करना शुरू कर दीया है। कालीचरण के बोले गए अपशब्द राजस्थानी रायपुर में हुई गई धर्म सावधान में सन कालीचरण महाराजा ने महात्मा गांधी को लेकर अपशब्द बोले थे । उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म का लक्ष्य राजनीति के द्वारारअधिकार ( कब्जा )करना है ।

उन्होंने 1947 मैं कब्जा कर लिया था ,उन्होंने पहले ईरान इराफ और अफगानिस्तान पर( कब्जा) अधिकार कर लिया था। और राजनीति द्वारा के बांग्लादेश और पाकिस्तान पर अधिकार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि मैं नाथूराम गोडसे को नमन करता हूं कि उन्होंने महात्मा गांधी को मार डाला ।