रायपुर, 13 दिसम्बर | Rista : जब कोई इंसान दुनिया से विदा होने लगता है तो तुरंत उसके कपड़े उसका बिस्तर उसके द्वारा इस्तेमाल किया हुआ सभी समान उसी के साथ घर से निकाल दिया जाता है.
पर कभी कोई उसके द्वारा कमाया गया धन दौलत प्रॉपर्टी उसका घर उसका पैसा उसके जेवरात आदि इन सब को क्यों नहीं छोड़ते है। बल्कि गले का हार सोने के अंगूठी भी खिंच कर निकाल लिया जाता है.
इससे पता चलता है कि (Rista) रिश्ता किन चीजों से था लेकिन आपके द्वारा कमाया हुआ पुण्य परोपकार आपका नाम इसे कोई नहीं छीन सकता। इसलिए कहा जाता है की
हार्ड जले ज्यूं लकड़ी, केस जले ज्यूं घास।
कंचन जैसी काया जल गई, कोई ना आया पास।।
इसीलिए जिंदगी में ऐसा काम करो कि मरने के बाद लोग तुम्हारे धन के कारण नहीं मन के कारण नाम लें।