Home छत्तीसगढ़ दो पहिया वाहनों का गिरोह पुलिस कि गिरफ्त में

दो पहिया वाहनों का गिरोह पुलिस कि गिरफ्त में

130
0
दो पहिया वाहनों का गिरोह पुलिस कि गिरफ्त में
motar saycal chori
  • 4 चोरों सहित चोरी के 4 मोटर साइकिल जब्त

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 03 दिसम्बर | (Gang of vehicles) छत्तीसगढ़ में दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों कि चोरियां जिस गति से हो रही है। ऐसा लगता है जैसे इसके पीछे अन्तर्राज्य गिरोह काम कर रहा है,और ये गिरोह अपने आप को बचाकर छोटे-मोटे अपराधों में लिप्त युवा पीढ़ी के कन्धों में रखके कानून के गिरफ्त से बैंच रहा है। और इनके पीछे बड़े-बड़े लोहे और कबाड़ वालों का हाँथ है। जंहा पर इस तरह के चोरी के मोटर साईकलों को काट-पिटके उनके पुर्जों को निकालकर मोटर सायकल रिपेयर करने वाले के पास बेंच दिया जाता है। और कबाड़ियों द्वारा इन चोरी के गाड़ियों को ख़रीदा जाता है।

जिले में हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर लगातार ध्यान रखते हुए जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही थाना पेंड्रा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरेला अशोक वाडेगांवकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कोरबा क्षेत्र के कुछ लड़के नया बस स्टैंड पेंड्रा एवं अग्रसेन भवन पेंड्रा के पास आए हैं। तथा मोटरसाइकिल को चोरी करके उसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे हैं। मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल एक्सन लिया गया। संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ कर थाना लाकर गहन पूछताछ किया गया।

पूछताछ करने पर अलग-अलग क्षेत्र से उनके पास से 4 मोटरसायकल चोरी करना स्वीकार किया गया।

आरोपी:- (Gang of vehicles) 1:- भजन सिंह मरकाम उर्फ पुलिस 36 वर्ष साकिन पंडरीपानी 2:- रामकिशन वाकरे उम्र 30 वर्ष साकिन चंद्ररोटी थाना पसान 3:- राममदन पनिका उम्र 39 वर्ष साकिन पंडरीपानी थाना पसान 4:- शुक्रवार सिंह उम्र 38 वर्ष साकिन सकोला चौकी कोटमी कला से प्रथक प्रथक चार मोटरसाइकिल मिलने पर तथा उनके द्वारा वेद प्रकाश साहू उर्फ़ रवि साहू के साथ मिलकर वाहन चोरी करने और बेंचने का काम करना स्वीकार किया जिन्हें विधिवत कार्रवाई करते हुए थाना पेंड्रा द्वारा 41(1+4) जा. फौ.379 भा. द. वि. के तहत पुलिस रिमांड पर भेजा गया प्रकरण में फरार आरोपी रवि साहू और वेद प्रकाश साहू की तलाश जारी है।