Home छत्तीसगढ़ नेशनल कौमी तंजीम के प्रदेश संयोजक अब्दुल हैदर नियुक्त

नेशनल कौमी तंजीम के प्रदेश संयोजक अब्दुल हैदर नियुक्त

70
0

भानु प्रताप साहू
बलौदाबाजार। नेशनल कौमी तंजीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव तारिक अनवर ने अब्दुल हैदर को नेशनल कौमी तंजीम के छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक के पद पर नियुक्त किया है, श्री हैदर की नियुक्ति के लिए छत्तीसगढ़ में जनाब तारिक अनवर साहब एवं अनेक लोगों ने शुक्रिया अदा किया। आपको बता दे कि अब्दुल हैदर को इस जिम्मेदारी मिलने पर छत्तीसगढ़ में लोगों ने मुबारक बाद दी जिसमे शारिक रईस खान रायपुर, बंटी खान बिलासपुर शेख ताजीम रायगढ़ , वली मोहम्मद रायगढ़, शरीफ खान दुर्ग, हामिद रज़ा भाटापारा, शेख ईस्माइल खान अम्बिकापुर, मुस्कान परवीन जांजगीर, सैय्यद अफजल राजनांदगांव, मोहम्मद लतीफ कांकेर, रहमतुल्लाह खान आरंग, सिद्दीक खान रिजवान खान रायपुर, और बलौदाबाजार के अनेक लोगों ने मुबारक बाद दी। विदित हो कि नेशनल कौमी तंजीम भारत मे नफरत फैलाने वाले संगठन के खिलाफ सभी धर्म के लोगों को जानकारी देकर एकसाथ संघर्ष करने का कार्य करता है, सभी धर्मों के शोषित एवं वंचित लोगों हक (अधिकार) के लिये एकसाथ मिलकर कार्य करने का कार्य करती है।