Home छत्तीसगढ़ पोषण ट्रैकर एप्प के आंगनबाड़ियों में शत् प्रतिशत डाऊनलोड एवं एंट्री हेतु...

पोषण ट्रैकर एप्प के आंगनबाड़ियों में शत् प्रतिशत डाऊनलोड एवं एंट्री हेतु सूरजपुर जिला राज्य स्तर पर हुआ सम्मानित

36
0

सूरजपुर/13 सितंबर 2021पोषण ट्रैकर एप्प के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शत् प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्रों में एप्प डाउनलोड एवं हितग्राहियों की एंट्री में प्रथम आने पर सूरजपुर जिले की टीम को आज सोमवार को राज्य स्तरीय संगोष्ठी कार्यक्रम रायपुर में सम्मानित किया गया है। राज्य में 31 मार्च 2021 की स्थिति में पोषण ट्रैकर एप्प के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शत प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्रों में एप्प डाउनलोड एवं हितग्राहियों की एंट्री वाले प्रथम 03 जिले चयनित किये गए थे जिसमें सूरजपुर सहित बिलासपुर एवं जशपुर का नाम शामिल है। इस संबंध में संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर के द्वारा पत्र जारी कर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह व जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल गुप्ता के नेतृत्व की सराहना एवं विभाग के कार्याे की प्रसंशा की है। इसी कड़ी में आज 13 सितम्बर को राष्ट्रीय पोषण माह 2021 के तहत “सुपोषित छत्तीसगढ़-परिदृश्य एवं चुनौतियाँ“ विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय संगोष्ठि कार्यक्रम रायपुर में तीनों जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं इस कार्य में उल्लेखनीय योगदान देने वाले एक कर्मचारी को सम्मानित किया गया है। सूरजपुर से इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रबेश सिंह सिसोदिया एवं स्टाफ मो. जावेद खान को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है।