Home छत्तीसगढ़ साक्षरता सभी के लिए – अरुण सिंह चौहान

साक्षरता सभी के लिए – अरुण सिंह चौहान

64
0

जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा किया गया साक्षरता दिवस का आयोजन

बिलासपुर 08 सितम्बर 2021राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण बिलासपुर के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर साक्षरता दिवस का आयोजन साक्षरता सभागार में किया गया सर्व प्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान एवं मछुआ कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन के उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र धीवर के द्वारा साक्षरता का ध्वजा रोहण किया गया साथ में डीपीओ जिला शिक्षा अधिकारी श्री शशि प्रसाद सहायक संचालक श्री संदीप चोपड़े जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता श्री जितेंद्र पाटले एडीपीओ रमेश गोपाल भी एवं सभी विकास खंड विकासखंड शिक्षा अधिकारी गण पीएलए नोडल एवम असाक्षर व्यक्तियों को साक्षर करने के लिए निःशुल्क कार्य में जुटे स्वयं सेवी शिक्षक साक्षरता से सीएसी उपस्थित होकर करतल ध्वनि से साक्षरता के नारे लगाए। प्रांगण में ध्वजारोहण पश्चात सभाकक्ष के साक्षरता दिवस कार्यक्रम के प्रारंभ में शिक्षा का सूरज है निकला वीडियो गीत को सभी ने ध्यान से अवलोकन किया तत्पश्चात मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों व उपस्थिति अधिकारियों का पुष्प से स्वागत किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रसाद जी ने स्वयंसेवी शिक्षकों को प्रोत्साहित किया उन्होंने अपील की कि जब तक एक भी व्यक्ति निरक्षर रहेगा विकास अधूरी रहेगी। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चैहान ने संपूर्ण साक्षरता पर बल दिया उन्होंने कहा कि साक्षरता सभी के लिए है इस पर शासन गंभीर है साक्षरता के इस पढ़ना लिखना अभियान के माध्यम से 15 वर्ष से अधिक के असाक्षर व्यक्तियों को साक्षर करने का को बीड़ा उठाया गया है वह अत्यंत ही सराहनीय है श्री पाटले सर ने उपस्थित स्वयंसेवी शिक्षकों शिक्षकों व नोडल शिक्षकों का इस पुनीत कार्य में सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया डीपीओ श्री पाटले ने बताया कि जिले के 54 ग्राम पंचायतों में 10092 असाक्षरों का चिन्हांकन किया गया है जिन्हें 1010 स्वयं सेवी शिक्षक निःशुल्क साक्षर करने का कार्य कर रहे हैं।आज के कार्यक्रम में सहायक संचालक संदीप चोपड़े सहायक संचालक द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम का संचालन रमेश गोपाल ने किया कार्यक्रम में शैक्षिक समन्वयक सूरज छतरी अरुण जायसवाल नवीन शर्मा विनय गुप्ता संदीप रजक सुरेंद्र सोनी सुचित्र चंदेल विकास निर्णेजक परमानंद मोहनी सरेआम शिवनाथ यादव वसीम बैग रविंद्र बागड़े मनोज खांडे विपिन गौरहा एवम शिक्षकों में सीमा राजगिर प्रतिभा मेहता जानकी राठौर आरती साहू प्रीति प्रधान आदि उपस्थित थे।