Home छत्तीसगढ़ आज से 8 सितंबर नेत्रदान पखवाड़ा का आयोजन : एक व्यक्ति के...

आज से 8 सितंबर नेत्रदान पखवाड़ा का आयोजन : एक व्यक्ति के नेत्रदान से 2 दृष्टिहीन पुनः दुनियां देख सकते हैं

94
0

रायपुर, 25 अगस्त 2021छत्तीसगढ़ राज्य में आज 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि नेत्रदान को महादान माना गया है। एक व्यक्ति के नेत्रदान से 2 दृष्टिहीन पुनः दुनियां देख सकते हैं।नेत्र आपरेशन के बाद तथा चश्मा पहनने वाले व्यक्ति भी नेत्रदान कर सकते है। मधुमेह डायबिटीज) के मरीज भी नेत्रदान कर सकते हैं। यदि किसी व्यक्ति के द्वारा जीवन में नेत्रदान की घोषणा न की गई हो, फिर भी रिश्तेदार मृत व्यक्ति का नेत्रदान कर सकते हैं। नेत्रदान हेतु अपने नजदीक के नेत्र बैंक, मेडिकल कालेज अस्पताल और जिला चिकित्सालय में सम्पर्क किया जा सकता हैं।नेत्रदान का कार्य किसी भी व्यक्ति की मृत्यु के बाद होता है। यह जरूरी है कि 6 घण्टे के अंदर नेत्रदान हो जाना चाहिए। नेत्रदान लेने को चिकित्सक द्वारा स्वयं घर जाकर नेत्र निकाले जाते हैं। यह कार्य निःशुल्क किया जाता है।अगर किसी व्यक्ति को एड्स, पीलिया, कर्क रोग (ब्लड केंसर), रेबीज, सेप्टीसिमिया, टिटनेस, हेपेटायटिस जैसे बीमारी रही है अथवा उसकी मृत्यु सर्पदंश आदि के कारण हुई है तो उसके नेत्र, नेत्रदान के लिए अयोग्य समझे जाते हैं।नेत्रदान हेतु डॉ. भीमराव अंबेडकर चिकित्सालय रायपुर फोन नं.0771-2890067, सिम्स मेडिकल कॉलेज बिलासपुर फोन नं. 07752-222301,गणेश विनायक आई हास्पिटल, रायपुर 0771-4077741-42 अथवा श्री अरविंदो नेत्रालय, पचपेड़ी नाका, रायपुर 0771-2537773-74 आदि से संपर्क किया जा सकता है।