Home छत्तीसगढ़ रेडक्रास सोसायटी ने स्वास्थ्य विभाग को सौंपी 10 नग आक्सीजन कंसंट्रेटर और...

रेडक्रास सोसायटी ने स्वास्थ्य विभाग को सौंपी 10 नग आक्सीजन कंसंट्रेटर और 5 एयर प्यूरीफायर आक्सीजन कंसंट्रेटर और एयर प्यूरीफायर जिले के लिए होगा उपयोगी-कलेक्टर श्री साहू

64
0

नारायणपुर, 06 अगस्त 2021कोरोना महामारी से बचाव हेतु इंडियन रेडक्रास सोसायटी ने आज कलेक्टोरेट परिसर में कलेक्टर श्री धर्मेष कुमार साहू की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पूजारी, सिविल सर्जन डॉ. एमके सूर्यवंषी और डीपीएम सुश्री प्रिया कंवर अधिकारी को 10 नग आक्सीजन कंसंट्रेटर और 5 नग एयर प्यूरीफायर सौंपा। कलेक्टर श्री धर्मेष कुमार साहू ने उक्त उपकरणों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सेवाभाव को सर्वाेपरि रखकर कार्य करता है। कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान रेडक्रॉस सोसायटी ने समर्पित भाव से कार्य किया। उन्होंनेें मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का कार्य किया गया जो कि सराहनीय है। कलेक्टर ने कहा कि आक्सीजन कंसंट्रेटर और एयर प्यूरीफायर को आवष्यकता वाले स्थानों पर लगाये जाये एवं इनकी समय-समय पर उचित देखरेख की जाये। कलेक्टर ने कहा कि ये सभी उपकरण कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति की गंभीर स्थिति होने पर उपयोगी साबित होंगे। इस अवसर पर कलेक्टोरेट के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। बता दें कि राज्यपाल एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष सुश्री अनुसुईया उइके ने राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के नौ आदिवासी बाहुल्य जिलों को 10-10 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर मशीन और 05-05 एयर प्यूरीफायर मशीन प्रदान किया। ऑक्सीजन कॉन्सन्टेªटर मशीन इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ शाखा को प्रदान की