Home छत्तीसगढ़ अधिकारी, जनप्रतिनिधि बेहतर तालमेल से करें कार्य: राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल

अधिकारी, जनप्रतिनिधि बेहतर तालमेल से करें कार्य: राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल

42
0

रायपुर, 5 अगस्त 2021राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल की अध्यक्षता में आज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कलेक्ट्रेट परिसर अरपा सभाकक्ष में जिला खनिज संस्थान न्यास के अंतर्गत वर्ष 2021-22 की कार्य योजना के लिए बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मंत्री श्री अग्रवाल ने प्राथमिकता क्षेत्रवार वर्ष 2020-21 में स्वीकृत कार्यों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। राजस्व मंत्री द्वारा उपस्थित विभिन्न जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से जिले के बेहतर विकास के लिए उनके सुझाव भी लिए गए। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुई कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने वर्तमान में कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए जिला खनिज संस्थान न्यास मद का स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने को कहा। जिले की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी द्वारा जिले के विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी बैठक में दी गई। प्रभारी मंत्री श्री अग्रवाल ने जिला खनिज संस्थान न्यास मद में जरूरी कार्यों को प्राथमिकता देते हुए उस पर कार्य करने कहा। उन्होंने कहा कि जिले के बेहतर विकास के लिए पहले भी बहुत से कार्य किए गए हैं और अभी भी जरूरी कार्य डीएमएफ मद से किए जाएंगे, जिससे कि जिले का उचित ढंग से विकास किया जा सके। बैठक में मरवाही विधायक डॉ. के.के. धु्रव, जिला पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।