Home छत्तीसगढ़ मुंगेली जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्र कुमार का नगर पंचायत पथरिया...

मुंगेली जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्र कुमार का नगर पंचायत पथरिया के लोगों ने किया भव्य स्वागत

132
0

मुंगेली 15 जुलाई 2021प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार के पथरिया पहुचने पर वहां के लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने बाजे-गाजे एवं अतिशबाजी के साथ आत्मीय स्वागत किया। तत्पश्चात् पथरिया विश्राम भवन के प्रागण में स्वागत सभा का आयोजन किया गया। प्रभारी मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने कहा कि जिले के समन्वित विकास के लिए सतत् प्रयास किया जाएगा और लोगों के सुख-दुख में शामिल होंगे। स्वागत सभा को जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर, जिला पंचायत के सदस्य द्वय श्रीमति आम्बालिका साहू एवं श्रीमति जागेश्वरी वर्मा, प्रदेश साहू समाज के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू, प्रतिष्ठित नागरिक श्री राजेन्द्र शुक्ला ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर सरगांव नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री ग्वाल दास अंनत, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी, जिला पंचायत के सदस्य श्री वशी उल्लाह खा, वरिष्ठ नागरिक श्री राकेश पात्रे, श्री सोनू चंद्राकर, मुंगेली नगर पालिका के पार्षद श्री हेमेन्द्र गोस्वामी, श्री नेतराम साहू, श्रीमति माया रानी सिंह ठाकुर, श्री लखन कश्यप, गुरू अमरदास सेवा समिति के अध्यक्ष श्री दुर्गा बघेल, सहित बड़ी संख्या में विकास खण्ड मुंगेली, लोरमी और पथरिया के जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे। स्वागत सभा का संचालन प्रतिष्ठित नागरिक श्री सागर सिंह बैस ने किया।