Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने जिले में धान उठाव कस्टम मिलिंग एवं धान को बारिश...

कलेक्टर ने जिले में धान उठाव कस्टम मिलिंग एवं धान को बारिश से बचाव हेतु अधिकारियों की ली बैठक

170
0

मिलर्स से संपर्क कर धान उठाव कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के दिए निर्देश.

नारायणपुर 17 मई 2021कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने जिले में धान उठाव कस्टम मिलिंग एवं धान को बारिश से सुरक्षित रखने हेतु अधिकारियों की ली बैठक। धान उपार्जन केंद्रों में निरीक्षण एवं नियंत्रण हेतु नोडल अधिकारियो की टीम गठित की गई थी। कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू के निर्देशानुसार अभी नोडल अधिकारी उपार्जन केंद्रों में जाकर भौतिक सत्यापन कर आज अपने रिपोर्ट प्रस्तुत किये। नारायणपुर खरीदी केंद्र के लिए एसडीएम दिनेश कुमार नाग, गरांजी केंद्र के लिए तहसीलदार नारायणपुर सुनील सोनपीपरे, बिंजली केंद्र के लिए डिप्टी कलेक्टर वैभव क्षेत्रज्ञ, बेनूर केंद्र के लिए नायब तहसीलदार मुकेश कुमार ठाकुर, छोटे डोंगर के लिए नायब तहसीलदार ख्याति नेताम, धौड़ाई केंद्र के लिए उपसंचालक कृषि बी एस बघेल,झारा केंद्र के लिए सहायक संचालक कृषि पीडी मंडावी, बाकुलवाही तथा ओरछा केंद्र के लिए तहसीलदार ओरछा केतन भोयर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारी द्वारा उपार्जन केंद्रों का निरीक्षक कर भौतिक सत्यापन किया गया। खरीदी केंद्रों में 7688 क्विंटल धान शेष है। कलेक्टर ने नोडल अधिकारी एवं समिति प्रबंधको को मिलर्स से संपर्क कर धान उठाव कार्य को शीघ्र पूर्ण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि समिति प्रबंधक धान उठाव कार्य मे किसी प्रकार की कोताही न बरतें, तथा समय पर धान का उठाव करा लें। इस हेतु उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर सुश्री निधि साहू, डिप्टी कलेक्टर वैभव क्षेत्रज्ञ, उपसंचालक कृषि बीएस बघेल, डीएमओ श्री सोनी, तहसीलदार सुनील सोनपिपरे, तहसीलदार ओरछा श्री केतन भोयर, नायब तहसीलदार श्री मुकेश ठाकुर उपस्थित थे।