कलेक्टर ने पढ़ई तुंहर पारा अंतर्गत चल रही ऑफलाईन पढ़ाई का लिया जायजा

बालोद। कलेक्टर जनमेजय महोबे कल बालोद विकासखण्ड के ग्राम देवारभाट पहुंचकर ‘‘पढ़ई तुंहर पारा‘‘ व लाउडस्पीकर के माध्यम से चल रही ऑफलाईन पढ़ाई का जायजा लिया। वहां उन्होंने बच्चों को पाठ्यक्रम से संबंधित विषय भी पढ़ाया और पढ़ाई के संबंध में उनसे चर्चा की। उन्होंने बच्चों को नियमित पढ़ाई करने उनका उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर ने बच्चों की पढ़ाई के संबंध में आवश्यक निर्देश शिक्षकों को दिए। राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला मिशन समन्वयक ने बताया कि लाउडस्पीकर के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई जा रही कक्षा में विभिन्न गतिविधियॉ जैसे फाइल निर्माण, बंास की कलाकृति, मिट्टी से खिलौना निर्माण, लकड़ी से खिलौना बनाना, वर्कशीट के माध्यम से चित्रकारी, सहायक शिक्षण सामग्री निर्माण आदि की जा रही है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी आरएल ठाकुर उपस्थित थे।

