गयानगर क्षेत्र में अनेक लोगो ने खुलवाया जीरो बैलेंस खाता

-वार्ड पार्षद ने पासबुक वितरण कर प्रधानमंत्री बीमा हेतु राशि जमा करने की अपील
दुर्ग । देश के प्रत्येक नागरिकों का बैंक खाता खोलने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मंशानुरूप गया नगर वार्ड 4 मे खाताविहीन लोगो का जीरो बैलेंस में खाता खोलने व प्रधानमंत्री बीमा कराने मुक्तिधाम स्थित अटल स्वास्थ्य केंद्र में विशेष शिविर आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओ व युवा बुजुर्गों ने भी एकाउंट खोलने फार्म भरे ईस दौरान वार्ड पार्षद श्रीमती लीना दिनेश देवांगन विशेष रूप से मौजूद थे शिविर में इंडियन बैंक से शाखा प्रबंधक आशीष गिरी गोस्वामी नंद कुमार बाम्हणे सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे शिविर में गया नगर राजीव नगर शिव नगर मरार पारा व रामनगर उरला क्षेत्र से भी नागरिक पहुँचे और अपना खाता खुलवाया । इस अवसर पर वार्ड पार्षद लीना दिनेश देवांगन ने जीरो बैलेंस में खाता खुलवाने वाले हितग्रहियों को उनके पासबुक वितरण कर उन्हें अपने अपने एकाउंट में प्रधानमंत्री जीवन बीमा हेतु निर्धारित 456 की राशि प्रतिवर्ष नितमित रूप से जमा करने की अपील करते हुए अपने जमा खाते में बचत भी करने आग्रहकर एकाउंटधारियो को एटीएम व चेकबुक की सुविधा के लिए अपने खाता का नियमित परिचालन के लिए बैंक में लेन देन चालु रखने निवेदन किया । उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अपने पहले कार्यकाल में देश के प्रत्येक नागरिकों का खाता खोलने जनधन खाता की शुरुआत किया था जिसके तहत देशभर में करोड़ो लोगों ने खाता खुलवाया है किंतु अब लंबे अंतराल होने व कई नौजवानों व गरीबो का अब तक खाता नही खुलने को ध्यान में रखते हुए वार्ड पार्षद की पहल पर इंडियन बैंक द्वारा वार्ड में लगातार तीन दिनों से शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में नागरिको ने अपना खाता खुलवाया।

