शहीद रामाधीन ने जिन सिद्धांतों के लिए बलिदान दिया, उसे आगे बढ़ाना और सहेजना हम सबकी जिम्मेदारी : छन्नी साहू

राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बादराटोला में शहीद रामाधीन की शहादत दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुईं विधायक छन्नी चंदू साहू ने कहा कि-शहीद रामाधीन ने जिन सिद्धांतों के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, उन्हें आगे बढ़ाना और सहेजना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि-ऐसी शख्सियत को याद किया जाना और उन्हें सम्मान देते हुए उनके योगदान-बलिदान को जीवित रखना भी जरुरी है, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
शनिवार को ग्राम बादराटोला में शहीद रामाधीन को याद किया गया। यहां उनका शहादत दिवस मनाया जा गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में बादराटोला सहित आसपास के ग्रामीणों के अलावा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस मौके पर जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी भी अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने यहां 6.50 लाख की लगात से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकापर्ण भी किया। कार्यक्रम में शहीद परिवार से गुहरी कुंजाम, रायसिंग कुंजाम, दुधे लाल कुंजाम, महेंद्रू कुंजाम, केशयर कुंजाम भी मौजूद थे, जिनका अतिथियों ने सम्मान किया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम कोठारी ने अपने संबोधन में कहा कि-हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने निःसंकोच, निःस्वार्थ सब कुछ बलिदान कर दिया। रामाधीन गोड़ जैसे क्रांतिकारियों ने आखिरी दम तक लोहा लिया और शहीद हो गया। उन्होंने कहा कि-उस दौरान जब अंग्रेज भारत पर सितम ढा रहे थे, तब देश को आजाद कराने कांग्रेस का गठन हुआ था। वही कांग्रेस आज भी आप सभी के हितों और विकास के लिए आपके साथ खड़ी है। राज्य की कांग्रेस सरकार ने विकास की नई गाथा लिखी है और उसमें सभी वर्ग को समान अवसर मिले हैं।
विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने शहीद रामाधीन गोड़ को नमन करते हुए कहा कि-छत्तीसगढ़ की माटी में वो जज्बा है तो किसी भी संकट और जुल्म से टकरा जाए। शहीद रामाधीन ने हमारी स्वतंत्रता के लिए बहुत कुछ किया, अब हमारी बारी है। उन्होंने कहा कि-हम भी इसी माटी के बच्चे हैं। हमारे लोगों का विकास, बच्चों की शिक्षा, जरुरतमंदों को ईलाज और किसान को धान के दाने-दाने का पाई-पाई भुगतान हमारी प्राथमिकता है और इस क्षेत्र में भूपेश सरकार ने काम कर इसे साबित भी किया है। उन्होंने कहा कि-आज आपके ग्राम में सामुदायिक भवन का लोकार्पण हो रहा है, ग्रामीणों को इसके लिए बधाई।
उक्त कार्यक्रम में पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष अलाली यादव, महामंत्री चुम्मन साहू, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू, एकनाथ सिन्हा, अब्दुल खान, रितेश जैन, राजकुमारी सिन्हा, राहुल तिवारी, डुमेश्वर साहू, गिरधारी साहू, मनोज सिन्हा, चंद्रिका वर्मा, इंद्राणी धनकर, गोपाल पाल, सरपंच उषा चंद्रवंशी, महेश साहू, उपसरपंच दुलेश्वर ठाकरे, ग्राम पटेल शोभाराम साहू, पंच शोभन साहू, अंतूराम चंद्रवंशी, हेमूराम चंद्रवंशी, सामसाय चंद्रवंशी, डेमीन साहू, नोहर चंद्रवंशी, रामबाई, पुष्पा बाई, उषा बाई, द्रोपति चंद्रवंशी, सरस्वती बाई, गिरधारी साहू, गोपीदास साहू, गिरीश कुमार साहू, गुहरी ठाकुर, रामजी साहू, उत्तरा कुंजाम, दिलेश्वर कौशिक, ओझाराम कौशिक सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व अन्य उपस्थित थे।
