कमला कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य चेतना एवं जीवन कौशल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनादगांव में महिला प्रकोष्ठ द्वारा सेंट्रल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस देवादा राजनांदगांव के तत्वाधान में 17 नवंबर को कमला कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य चेतना एवं जीवन कौशल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डा. आलोक मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. आभा शशिकुमार, मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता, सिम्हान्स, देवादा, मिस श्रद्धा सोनटेके नर्सिंग प्रभारी श्रीमती सुनीता किशोर चौरसिया कार्यक्रम संयोजक, नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया।
प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। महिला प्रकोष्ठ की को-ऑर्डिनेटर डॉ. हरप्रीत कौर गरचा ने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं लक्ष्य पर प्रकाश डाला। नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम को रोचक बनाने हेतु नशापान एवं डिप्रेशन पर लघु नाटिका प्रस्तुत किया गया।
कु. श्रद्धा सोनटेके मैन्टल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस संस्था के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि संस्था में औषधि चिकित्सा, साइकोथेरपी, बायो फीडबैक, रिलेक्सेशन थेरेपी, प्राकृतिक चिकित्सा, पंचकर्म, शुद्ध शाकाहारी भोजन इत्यादि की व्यवस्था है।
डॉ. आभा शशि कुमार द्वारा नशे से उत्पन्न रोगों की जानकारी देते हुए बताया गया कि नशे से होने वाले शारीरिक मानसिक व व्यवहारिक रोग उत्पन्न होते हैं। मनोवैज्ञानिक बीमारी के अंतर्गत चिंता, घबराहट, आक्रामकता, शंका, भ्रम उदासी, आत्महत्या का प्रयास, चिड़चिड़ापन, कू्रर व्यवहार आदि आते है। शारीरिक बीमारी, पेट, त्वचा, यकृत तिल्ली, हद्धय रोग, कैंसर जैसे असाध्य रोग उत्पन्न होते हैं। रोगी का प्रत्याहार लक्षणों के साथ-साथ अन्य शारीरिक बीमारियों का भी उपचार किया जाता है, इसके साथ-साथ रोगी एवं उनके परिजनों की समूह एवं व्यक्तिगत रूप से परामर्श दी जाती है। डॉ. निवेदिता ए. लाल ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए छात्राओं को नशामुक्त रहने एवं स्वस्थ रहने की बात कही।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. जीपी रात्रे ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में डॉ. बृजबाला उइके, श्रीमती रामकुमारी धुर्वा, डॉ. बसंत कुमार सोनबेर, डॉ. मोना माखीजा, कु. प्रिया, कु. प्रतिमा नर्सिंग महाविद्यालय की छात्राएं तथा महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।

