कमला कॉलेज द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का समापन

राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम राजाभानपुरी में 28 नवंबर 2022 को समापन प्राचार्य डॉ. आलोक कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि ग्राम की सरपंच श्रीमती गायत्री साहू एवं विशेष अतिथि लुकेश्वर साहू उपसरपंच एवं डॉ. गुणित साहू, अध्यक्ष साहू समाज के अध्यक्ष रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ स्वामी विवेकानंद के माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद छात्राओं द्वारा लक्ष्यगीत एवं राजगीत प्रस्तुत किया गया। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी रामकुमारी धुर्वा ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि छात्राएं प्रातः रोज प्रभातफेरी के जरिए जागरूकता नारे लगाती थी। तत्पश्चात वे रोज ग्राम की साफ सफाई कर लोगों को संदेश देते कि स्वच्छता जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। उसके पश्चात् बौद्धिक परिचर्चा में विभिन्न विषयों में जानकारी ग्रहण करती थी। इसके पश्चात वे ग्राम संपर्क करती थी जिसमें ग्रामीणों के जीवन शैली उनकी दिनचर्या समस्याओं आदि के विषय में जानकारी ले सके और ग्रामवासियों को अपने विचारों से अवगत करा सकें और अंत में प्रतिदिन अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से मनोरंजन के साथ ही नटाकों और गीतों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य किया। डॉ. गुणित साहू ने अपने उद्बोधन में छात्राओं के कार्यो की सराहना की। प्रो. द्विवेदी ने छात्राओं को विवेकानंद जीवन से प्रेरणा लेकर समाजिक उत्थान में कार्य करने हेतु प्रेरित किया। डॉ. एमएल साव प्राध्यापक तथा डॉ. जीपी रात्रे सहायक प्राध्यापक ने भी अपने विचारों से छात्राओं को प्रेरित किया। डॉ. आलोक मिश्रा प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में छात्राओं से कहा कि इसी तरह जीवन हमेशा उत्साह से भरा हुआ होना चाहिए। मुख्य अतिथि श्रीमती गायत्री साहू ने अपने उद्बोधन में सभी छात्राओं को उनके सराहनीय कार्य हेतु बधाई दी एवं दोबारा कैम्प लगाने हेतु आमंत्रित किया।
कार्यक्रम के अंत में शिविर में भाग लेने वाली छात्राओं को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरीत किया गया। श्रीमती रामकुमारी धुर्वा ने पंचायत प्रबंधन, शाला प्रबंधन एवं ग्रामवासियों को उनके सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापन किया। महाविद्यालय के डॉ. एचके गरचा, डॉ. बृजबाला उइके, डॉ. सुषमा तिवारी, डॉ. नीता एस. नायर उपस्थित हुए शिविर में उमेश पनरिया एवं श्रीमती शांति बाई साहू का विशेष योगदान रहा।

